Home न्यूज द बंगाल डायरी से चर्चित निर्देशक सनोज मिश्रा रेप मामले में गिरफ्तार

द बंगाल डायरी से चर्चित निर्देशक सनोज मिश्रा रेप मामले में गिरफ्तार

इंटरटेनमेंट डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले फिल्म निर्देशक और द बंगाल डायरी से चर्चित हुए सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप मामले में गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सनोज की जमानत याचिका खारिज करने के बाद नबी करीम थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस निर्देशक पर आरोप है कि झांसी की एक युवती को इसने फिल्म में काम करने का झांसा दिया और उसका शारिरिक शोषण किया. केवल यही नहीं उस लड़की का अब तक कुल 3 बार गर्भपात भी कराया जा चुका है.

बाद में धमकी देकर उसे चुप रखा, कि “तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा”. पीड़ित लड़की ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी मुलाक़ात सनोज से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. कुछ महीनों तक दोनों में चौट हुई और फिर 17 जून 2021 को अचानक झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच कर सनोज ने उस फोन किया और मिलने बुलाया. जब युवती ने सामाजिक दवाब का हवाला देकर मिलने से मना किया तो सनोज से उसे आत्महत्या करने की धमकी देकर मिलने को मजबूर किया.

अगले दिन फिर यही हुआ, लेकिन इस दिन सनोज ने कुछ बड़ा ही भयानक कांड करने का सोच रखा था. 18 जून को फिर से लड़की उससे मिलने आई, इस बार सनोज उसे एक रिसॉर्ट में ले गया. जहां लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं सनोज ने पीड़िता का वीडियो तक बना लिया था और धमकी दी कि अगार किसी के सामने मुंह खोला तो सारे वीडियो व तस्वीर वायरल कर दूंगा. यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहा. उसने युवती को शादी का भी झांसा दिया. बाद में फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर सनोज उसे मुंबई ले गया और वहां भी यह शोषण जारी रहा. बात फिर मारपीट तक पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक़ युवती का तीन बार गर्भपात भी कराया जा चुका है. 2025 में सनोज ने इस लड़की को छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर कहीं भी मुंह खोला तो सभी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दूंगा. पीड़िता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया गया और जांच की गई. सनोज ने जमानत के लिए जो याचिका दायर की थी उसे भी हाई कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है. फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है.

Previous articleबिहार में फरेबी आशिक ने पहले तो बनाया हवस का शिकार, फिर देने लगा यह दबाव
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में पुलिस ने छापेमारी कर 85 क्विंटल खैर की लकड़ी जब्त की