Home न्यूज मोतिहारी में होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने 6 साल के बच्चे...

मोतिहारी में होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने 6 साल के बच्चे को स्कूल की दूसरी मंजिल से फेंका, हुआ गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में होमवर्क नहीं करने पर एक टीचर ने 6 साल के बच्चे को स्कूल की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बच्चा एलकेजी में पढ़ता है। परिवार का आरोप है कि टीचर ने पहले उसके साथ मारपीट की। फिर गुस्से में नीचे फेंक दिया। बच्चे के सीने और हाथ में गंभीर चोट आई है। मामला कल्याणपुर बाजार के प्रीतम प्राइवेट स्कूल का है। पुलिस ने पीटने वाले टीचर रूपलाल को गिरफ्तार कर लिया है। वो कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शंभू चक पंचायत के खोखरा गांव का रहने वाला है।

बच्चे के पिता चंद्र भूषण यादव ने बताया कि रोज की तरह मेरा बेटा आयुष स्कूल गया था। गुरुवार को 11 बजे स्कूल से मुझे फोन आया कि आपका बेटा सीढ़ियों से गिर गया है। जल्दी आइए। मैं स्कूल पहुंचा तो उसकी हालत बहुत खराब थी। बच्चे को सीने और शरीर के कई जगहों पर गंभीर चोट आई थी। उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। थोड़ी देर बाद बच्चे और उसके दोस्तों ने सारी बातें बताई। इसके बाद हमने थाने में शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार की शाम को पुलिस ने आरोपी टीचर रूपलाल को गिरफ्तार किया है।

पिता से बच्चे ने बताया कि आरोपी शिक्षक रूपलाल ने उसका होम वर्क देखा। होम वर्क पूरा नहीं होने पर वो नाराज हो गए। इसके बाद पिटाई कर दी। वहीं, स्कूल की दूसरी मंजिल की बालकनी की ओर ले गया और गुस्से में नीचे फेंक दिया।
बच्चे को बिजली का झटका देना चाहता था…
छात्र के पिता चंद्र भूषण यादव ने कल्याणपुर थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि उसके बेटे ने स्कूल का होमवर्क नहीं किया था। टीचर ने पहले बेटे को बिजली का झटका देना चाहा, लेकिन लाइट नहीं होने के कारण उसकी पिटाई की फिर दो मंजिल से बेटे को फेंक दिया। इसके बाद मेरे बेटे को धमकाया कि घर पर जाकर कहना सीढ़ी से गिर गए हैं।

घटना की जानकारी हम लोगों को लगी तो घटनास्थल पर पहुंचकर अपने बेटे को कल्याणपुर पीएचसी लाए। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। क्लास रूम में छात्रों का होम वर्क देखा रहा था। आयुष कुमार होम वर्क नहीं कर के गया थ। इसी से वह आग बबूला हो गया और गुस्से में आकर छात्र की पिटाई कर उसे नीचे फेंक दिया।

आयुष की उम्र 6 साल है। वो एलकेजी में पढ़ता है।
बच्चे के चाचा ने कहा कि मेरा 6 साल का भतीजा आयुष सुमन कुमार चौरसिया के स्कूल में पढ़ता है। स्कूल के टीचर रूपलाल ने बच्चे को मारते हुए दो मंजिल से फेंज दिया। अभी उसका इलाज चल रहा है। पुलिस में मामला दर्ज है। टीचर से किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था।
वहीं, स्कूल के डायरेक्टर सुमन कुमार चौरसिया ने बताया कि स्कूल को बदनाम करने के लिए इस तरह का आरोप लगाया गया है। छात्र को छत से नहीं फेंका गया था।

Previous articleMOTIHARI: दबंग डाक्टर की गुंडागर्दी, वरीय पत्रकार के घर पर चढ़कर भाई व गुर्गों संग किया जानलेवा हमला, घायल
Next articleमुखियों के अधिकारों में कटौती व अन्य मांगों को लेकर मुखिया संघ 30 मई को निकालेगा आक्रोश मार्च