Home न्यूज स्वरांजलि सेवा संस्थान ने मंत्री डा.संतोष कुमार सुमन को अंगवस्त्र भेंटकर किया...

स्वरांजलि सेवा संस्थान ने मंत्री डा.संतोष कुमार सुमन को अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित, माघ मेला को राजकीय दर्जा दिलाने की मांग

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के बेलवा घाट महाआरती स्थल पर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार डॉ. संतोष कुमार सुमन को स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर संगीत आनन्द ने ज्ञापन सौंपते हुए मंत्री डॉ. सुमन से नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम और वाल्मीकिनगर में प्राचीन काल से लगने वाले ऐतिहासिक माघ मेला को राजकीय दर्जा दिलाने हेतु सरकार से निवेदन किया। इस मौके पर मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार माननीय जीतन राम मांझी एवं पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण पहले भी नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम में सम्मानित हो चुके हैं।

वाल्मीकि नगर के विकास में यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित हो रहा है। संस्था द्वारा भारत नेपाल सीमा पर वर्षों से उत्कृष्ट सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। इसकी जानकारी मुझे मिलती रहती है। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन की दिशा में उक्त संस्था द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। वाल्मीकि नगर पर्यटन को विकसित करने हेतु सामाजिक संस्थाओं को भी इस तरह का कार्य मिलकर करना चाहिए। जिससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि का नाम आ सके।

दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज द्वारा मानवीय संवेदना को समझने की भरपूर कोशिश की जाती है। जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा सम्मान और स्वागत के शब्द सुनकर वे गदगद हो गाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस महाआरती कार्यक्रम और स्थानीय माघ मेला को राजकीय दर्जा दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। इस मौके पर बिंदेश्वर कुमार, पी .एस. ओ विजय ठाकुर ,पी .एस सत्येन्द्र कुमार उर्फ पन्ना, फैशन डिजाइनर रूपक कुमार, फैशन डिजाइनर तुषार कुमार, संस्था के कोषाध्यक्ष शिवचंद्र शर्मा, सचिव अखिलानंद, वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार, कामेश्वर श्रीवास्तव,चंदन कुमार एवम् गायक राजा कुमार आदि उपस्थित थे।

Previous articleडीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बंजरिया में लिया बिहार जाति आधारित गणना कार्य की प्रगति का जायजा
Next articleपकड़ीदयाल में ठंड से बचाव को वार्ड पार्षदों ने दलित बस्ती के 100 असहायों में बांटे कंबल