मोतिहारीै। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिपराकोठी मुख्य चौराहा के समीप एक कबाड़ गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बरकुरवा निवासी अशोक जायसवाल की कबाड़ दुकान पिपराकोठी चौक के जियो टावर समीप है। जहां शनिवार के दिन के करीब दस बजे अचानक आग लग गयी। जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
घटना के संबंध में लोगो ने बताया कि अचानक पहले धुंआ उठा जो थोड़ी ही देर विकराल रूप धारण कर लिया। बताया कि गोदाम में बड़ी मात्रा में प्लास्टिक मौजूद था। स्थानीय लोगो के साथ अग्निशमन दल के छोटी वाहन के सहारे आग को बुझाने का प्रयास किया गया,लेकिन कोई नियंत्रण नहीं हुआ,तो घटना स्थल से कुछ ही दूर पर स्थित एसएसबी कैम्प से वाहन के साथ एसएसबी जवानों ने आकर आग पर काबू पाया।
घटना के घंटो बाद जिला मुख्यालय से अग्निशमन विभाग की टीम बड़ी वाहन के साथ मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित गोदाम मालिक अशोक ने बताया कि इस घटना में गोदाम रखा कई बाइक, एल्युमिनियम, लोहा, प्लास्टिक सहित लाखों रुपए कबाड़ का नुकसान हुआ हैं।