बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के जमुई में लव, सेक्स व धोखा की अजीब कहानी सामने आई है। युवक ने फेक फेसबुक आईडी बनाकर एक युवती से पहले दोस्ती की। उसके बाद उसने युवती को नौकरी भी दिलाई। इसके बाद शादी भी की और अब नशीला पदार्थ खिलाकर युवक ने उसके साथ अब गंदी हरकतों को अंजाम दिया है।
दरअसल, इश्क का खुमार काफी अच्छा तो कहीं बुरा भी होता है। ऐसे में अब एक ताजा मामला जमुई जिले से सामने आया है। जहां झाझा थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाली विधवा महिला को पहले एक युवक फर्जी लक्ष्मी कुमारी की आईडी बनाकर उसे अपना दोस्त बनाता है। उसके बाद वह उसे शादी करने व नौकरी दिलाने का झांसा देकर शादी कर गया ले जाता है। जहां एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर उक्त महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता है। वही जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया तो उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद अब पीड़िता के द्वारा झाझा थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराया।
बताया जाता है कि आरोपी युवक झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के बांसुरी गांव निवासी विनोद प्रसाद का पुत्र संदीप कुमार है। जो पहले फर्जी फेसबुक आईडी लक्ष्मी कुमारी के नाम से बनाकर महिला से दोस्ती कर लेता है फिर उसके बाद धीरे-धीरे उसे प्यार का झांसा देकर गया। जिले में नौकरी दिलाने को कहता है और गया बुलाता है और जब वह सामने आता है तो वह अपने आप को संदीप कुमार लक्ष्मी का भाई बताते हुए पहले उसे नौकरी दिलाने का झांसा देता है। और वहीं गया जिले के रेलवे स्टेशन के पास एक होटल लेकर नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता है।
जब महिला ने इसका विरोध किया तो युवक महिला के मांग में सिंदूर लगाकर शादी करने का झांसा दिया। और उसे घर ले जाने के वजह कुछ महीनो तक इधर-उधर घूमते रहा जब महिला ने विरोध किया तो उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसको लेकर पीड़िता द्वारा झाझा थाने व जमुई साइबर थाने में आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराई थी। लेकिन घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और पीड़ित महिला को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा।
इसके बाद शनिवार की पीड़ित महिला ने जमुई एसपी मदन कुमार आनंद के कार्यालय पहुंची और पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की मौत 2017 में हो गई थी। और पूरा षड्यंत्र उसके पति के बड़े भाई सहित उन लोगों द्वारा जमीन हड़पने की नीयत से की गई है। इस मामले की जानकारी के बाद झाझा थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।