Home क्राइम रक्सौल में एसएसबी ने 75 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ नेपाली युवक...

रक्सौल में एसएसबी ने 75 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ नेपाली युवक को दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल के प्रेमनगर अहिरवा टोला में एसएसबी 47 बटालियन और हरैया ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 75 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए हरैया ओपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं वाहिनी के जवानों के साथ हरैया ओपी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में उक्त बरामदगी की गयी है।बरामद ब्राउन शुगर की कीमत साढ़े सात लाख आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल के पर्सा जिला के वीरगंज निवासी संतोष साह के रूप में की गयी है।इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी संतोष साह को जेल भेजा जा रहा है।साथ ही पुलिस इसके बैकवार्ड व फारवर्ड लिंकेज की छानबीन कर रही है।

 

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
Next articleनाबालिग को प्रेम जाल में फंसा नेपाल ले जाने की फिराक में था मानव तस्कर, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने कराया मुक्त