Home न्यूज चर्चित सिमरन कांड के आरोपी शमीम पर चलेगा स्पीडी ट्रायल, रिमांड पर...

चर्चित सिमरन कांड के आरोपी शमीम पर चलेगा स्पीडी ट्रायल, रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कुख्यात बदमाश शमीम अख्तर की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है।
बता दें कि शमीम कई घन्य कन्डो का वांछित था। इस पर एक नाबालिग सिमरन का अपहरण कर उसे बंधक बना रेप करने का आरोप है। तब इस मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और पुलिस पर काफी दबाव बना था। अपराधी शमीम अख्तर की गिरफ्तारी भारत और नेपाल सीमा क्षेत्र से मंगलवार को हुई है। इसकी गिरफ्तारी के बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपने कार्यलय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया के पूछे गए उक्त अपराधी के विषय में सवाल का जवाब देते हुए कहा की जल्द ही शमीम अख्तर को पुलिस रिमांड पर लेगी इसके साथ ही माननीय न्यायलय से भी इसके ऊपर स्पीडी ट्रायल चलाने की गुहार की जायेगी। चूंकि उक्त अपराधी पर लगे आपराधिक मामलों की फेरहिस्त लम्बी है, यह जिले का एक दुर्दांत अपराधी है,आगे एसपी ने कहा की बहुत जल्द पुलिस इसके पिछले सारे आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है, अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस पर ढाका थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर कर नशे की सुई दे कर रखने और उसका यौन शोषण करने,चोरी,अपहरण सहित जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। वहीँ हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित अन्य कई मामले उजागर होने की भी सम्भावना है जो इसके रिमांड पर लिए जाने के बाद और पुलिस को इसके फॉरवर्ड एंड बैकवर्ड फीड बैक लेने के बाद सामने आएँगी।

Previous articleअब केस की प्रगति रिपोर्ट देखने के लिए पीड़ित को नहीं खानी होगी दर-दर की ठोकर,हुई क्राइम हेल्प डेस्क की शुरूआत
Next articleमोतिहारी के रघुनाथपुर से 10 हजार का इनामी बदमाश करण गिरफ्तार