मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में तेज रफ्तार के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। हादसे में एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि, कार सवार लोग सुरक्षित हैं। घटना मोतिहारी के छतौनी थाना स्थित सरकारी बस स्टैंड के पास की है।
बताया जा रहा है कि एक बस के पीछे वैगनआर कार जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने पहले बस में ठोंकर मार दी और फिर उसने पीछे से कार में ठोकर मार दी। जब तक कुछ समझते तब तक पीछे से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी। यह राउत की बात है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।