बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के कटिहार में कलयुगी बेटे की काली करतूत सामने आई है। जहां एक बेटे ने पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी है। बताया जा रहा कि आरोपी बेटे ने नशे की हालात में इस घटना को अंजाम दिया है।
मामला मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव का है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि घर के मामूली विवाद को लेकर पिता सुबोल सिंह को उसके बेटा विद्यानंद सिंह ने जमकर पिटाई कर दिया। जिसके बाद घायल पिता को इलाज के लिए पहले मनिहारी अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया गया।
बता दें कि, घायल पिता की बेहतर इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां अस्पताल ले जाने के दौरान ही पिता सुबोल सिंह का मौत हो हुई। वहीं आरोपी पुत्र फरार है। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
घटना को लेकर मृतक के बड़े बेटे का कहना है कि अक्सर उसका छोटा भाई शराब के नशे में लोगों के साथ झंझट किया करता था, इससे पहले भी वह जेल जा चुका है। मगर फिर भी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ था। इस बार घर के मामूली झगड़े के कारण वह पिता से ही उलझ पड़ा और मारपीट के दौरान पिता को गंभीर चोट लगने के कारण उनका निधन हो गया है। घटना के बाद ग्रामीण प्रतिनिधि भी इस मामले पर कलयुगी बेटे को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।