Home न्यूज मोतिहारी में 22 लाख के गांजे के साथ तस्कर धराया, एसएसबी के...

मोतिहारी में 22 लाख के गांजे के साथ तस्कर धराया, एसएसबी के सहयोग से मिली सफलता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने 22 लाख के गांजे के साथ कुख्यात गांजा तस्कर को दबोचा है।
डीएसपी रक्सौल के नेतृत्व में आदापुर थाना द्वारा एस०एस०बी० के सहयोग से संयुक्त छापामारी कर थानाक्षेत्र के ग्राम लरहा टोला सैनिक रोड के पास से एक व्यक्ति को कुल 109.5 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) जिसका बाजार मूल्य लगभग 22 लाख आंका गया है, गयी है, को रंगे हाथ पकड़ा है।

गांजा तस्करी की योजना में संलिप्त अन्य तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान प्रमोद महतो, थाना-संग्रामपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में की गयी है। उक्त छापेमारी दल में धीरेन्द्र कुमार,डीएसपी रक्सौल,निरीक्षक राजकुमार शील, एस०एस०बी०,धर्मवीर कुमार चौधरी, आदापुर थाना,कन्हैया सिंह,नूतन कुमारी के आलावा सशस्त्र बल, डायल-112 एवं चौकीदार, आदापुर थाना एवं एस०एस०बी० टीम शामिल रहे।

Previous articleनव वर्ष पर 117 लोगों को एसपी ने सौंपे उनके खोये मोबाइल, ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिला तोहफा
Next articleडीएम-एसपी ने रक्तदान कर किया शिविर का शुभारंभ, पुलिस लाइन में किया गया है रक्तदान शिविर का आयोजन