Home न्यूज घोड़ासहन से 450 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

घोड़ासहन से 450 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
घोड़ासहन पुलिस ने शराब तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर थानाक्षेत्र के छठिया घाट से तीन साईकिल पर लदे ग्यारह बोरा में 1492 बोतल कुल-450 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब को बरामद किया है। इस मामले में एक शराब तस्कर कन्हाई कुमार राउत को गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी में 450 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब और तीन साईकिल शामिल हैं। छापामारी टीम में थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय, परि०पु०अ०नि० मधुकर कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे। घोड़ासहन थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleमोतिहारीः छतौनी पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश अंकेश को किया गिरफ्तार
Next articleमहिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला आयोजित