बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सीतामढ़ी में एक नाबालिग (14) के साथ रेप हुआ। गांव के ही युवक पर बंधक बनाकर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप है। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना के वक्त आरोपी के घर में उसके पिता, मां और बहन मौजूद थे। दो युवकों ने पहले नाबालिग का पहले अपहरण किया। फिर एक ने रेप किया, फिर पूरी रात उसे बंधक बनाकर रखा। सरपंच के हस्तक्षेप से मुक्त कराया गया। घटना मंगलवार रात की जिले के परिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
एक नाबालिग लड़की को पहले अगवा किया, फिर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों ने जब सरपंच से शिकायत किया, जिसके बाद मुक्त किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोसिर अली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज की गई है।
चार लोगों पर परिजनों ने कराई प्राथमिकी
घटना को लेकर पीड़िता के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में गांव के ही फकीर चंद, सगीरा खातून, अजमल (26), अफजल (28) एवं रहीमा खातून को नामजद किया है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि पीड़िता देर रात घर से शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान फकीरचंद अजमल एवं अफजल ने उसे पकड़ लिया। वहीं, कपड़ा से मुंह बंद कर सगीरा खातून के घर में ले गए। वहां अजमल ने उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को कुछ बताने पर अपहरण कर बेच देने की धमकी दी। इतना ही नहीं पीड़िता को रात भर अपने पास रखा।
सरपंच के हस्तक्षेप से किया मुक्त
परिजन ने उसकी काफी देर तक खोजका। लेकिन वह नहीं मिली। इसी दौरान उन्हें घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद बच्ची को छोड़ने को कहा लेकिन आरोपियों ने नहीं छोड़ा। फिर परिजन पंचायत के सरपंच से शिकायत की। जिसके बाद सरपंच के कहने के बाद अगले दिन पीड़िता को वापस किया।