Home न्यूज सीतामढ़ीः रविदास जयंती पखवारा अंतर्गत श्रद्धा से मनाई गई संत शिरोमणि की...

सीतामढ़ीः रविदास जयंती पखवारा अंतर्गत श्रद्धा से मनाई गई संत शिरोमणि की 646 वीं जयंती

सीतामढ़ी। अशोक वर्मा।
जिला रविदास महासभा के तत्वावधान में बड़े आत्मिक भाव एवं श्रद्धा से संत शिरोमणि रविदास जयंती मनाई गई। स्वागत भाषण में उन्हें सामाजिक सुधार व समरसता का प्रतीक बताया गया।
जिला रविदास महासभा के तत्वावधान में नगर के गांधी मैदान में आयोजित संत रविदास की 646 वी जयंती की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष डॉक्टर देव रंजन कुमार और मंच संचालन बिंदेश्वर राम ने किया। समारोह के प्रारम्भ में बथनाहा विधायक इंजीनियर अनिल कुमार व जागा राम शास्त्री समेत अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह का उद्घाटन किया ।विधायक इंजीनियर कुमार ने कहा कि संत रविदास हमेशा सामाजिक समरसता की बातें करते थे । संत रविदास ने अपने कर्म और भक्ति भावना से दुनिया को रोशनी दी। मुख्य अतिथि भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष जागाराम शास्त्री ने अपने संबोधन मे कहा कि समाज में परिवर्तन तभी होगा जब शिक्षा की ज्योति उपेक्षित समाज तक पहूंचेगी। संत रविदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए इन्होंने कहा कि संत शिरोमणि की उन्हें उपाधी दी गई थी। प्रदेश अध्यक्ष श्री शास्त्री ने कहा कि समाज के दलित, उपेक्षित एवं पीछडे वर्ग के जो लोग आगे बढ़े हैं ,और शिक्षा ,धन एवं सामाजिक प्रतिष्ठा अर्जित की है उनके ऊपर बड़ी जिम्मेवारी है , उन्हें संत रविदास जी के विचार को जन जन तक पहुंचा कर किसी कारण बस पिछड़े हुए लोगों को आगे बढ़ाने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए ।

संविधान बचाओ के संस्थापक इंजीनियर हरि केश्वर राम ने कहा कि संत रविदास ने जातिवाद का खंडन किया। जिला पार्षद नवल किशोर रावत ने कहा कि आज समाज में दलितों का आदर नहीं कर अनादर किया जा रहा है ।स्वागत भाषण महामंत्री रामवृक्ष राम चकपूरी ने किया ।जिला संयोजक रामचंद्र पासवान ने विषय प्रवेश कराया। कार्यक्रम में प्रांतीयअध्यक्ष जगाराम शास्त्री ने उत्कृष्ट कार्य हेतु रामवृक्ष रामचक पूरीएवं जमुना राम को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह और साल ओढाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सत्येंद्र कुमार सत्यम, बाल्मीकि प्रसाद ,वीरेंद्र कुमार राम ,अधिवक्ता पुनीत बैठा, सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी, बाल्मीकि राम ,डॉ रमेश कुमार, सहदेव राम, चंद्रदेव मंडल ,डॉक्टर शशि भूषण प्रसाद सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया । मौके पर बिंदेश्वरी प्रसाद ठाकुर ,राम नरेश राम, लक्ष्मण राम ,राम रतन पासवान, राजेश राम, वीरेंद्र पासवान, शत्रुघन राम ,अधिवक्ता शोभा कुमारी, डॉ संजय राम ,राकेश कुमार, रामचंद्र मेहरा ,सत्येंद्र कुमार ,इंदल राम, अंबेडकर राम ,भिखारी राम ,सकल देव राम, सुरेंद्र राम, मोहित राम, कैलाश साफी ,रविकांत गांधी समेत कई लोग मौजूद थे।

Previous articleबेतिया डीएम ने दिये निर्देशः शरारती तत्वों पर लें सख्त एक्शन, महाशिवरात्रि पर विशेष चौकसी रखें अधिकारी
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत, दो घायल