मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण अंतर्गत हरैया थानाक्षेत्र के अहिरवा टोला में कारोबारी शेख सेराजुल की मौत से सनसनी फैल गई है। सेराजुल का शव उसके किराए के मकान में पंखे से लटका मिला। उसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं। हरैया पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने सेराजुल की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि यह हत्या है या आत्महत्या। स्थानीय लोगों और पड़ोसियों का कहना है कि सेराजुल एक अच्छा इंसान था। कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का आचरण संदिग्ध था और वह शराब की आदी थी। सेराजुल और उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती थी। कुछ लोगों ने पत्नी पर अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है, जो झगड़ों का कारण था। पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि सेराजुल की मौत की असल वजह का पता लगाया जाए। गले पर मिले काले निशान ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को यह तय करने में मदद मिलेगी कि मामला हत्या का है या आत्महत्या। वहीं, स्थानीय लोगों के बयानों को भी जांच में शामिल किया जा रहा है।