मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नगर चुनाव परिणाम के बाद सुगौली नगर पंचायत क्षेत्र में वायरल हुए एक ऑडियो ने सनसनी मचा दी है। वायरल ऑडियो में दो लोगो के बीच चल रही बातचीत में खुद के नहीं जितने पर जीते प्रत्याशी का विकेट (हत्या) गिराने की बात कही जा रही है। इसको लेकर नव निर्वाचित मुख्य पार्षद नासरीन अली ने स्थानीय थाना सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जन शिकायत कोषांग में आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार की है।
दिए आवेदन के अनुसार मुख्य पार्षद को नगर क्षेत्र में वायरल हुआ एक वीडियो और ऑडियो प्राप्त हुआ है। जिसमें दो लोगों के बीच आपस में हो रहे बातचीत में यह मामला सब के संज्ञान में आया है। जिसमे ये लोग आपस में बात कर रहे है की चुनाव नहीं जितने पर जो व्यक्ति चुनाव जीतेगा उसका विकेट( हत्या) गिरा देना है। हालांकि यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वायरल ऑडियो के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।