Home न्यूज जिंदगी की जंग हार गये वरीय पत्रकार कफील इकबाल, इलाज के दौरान...

जिंदगी की जंग हार गये वरीय पत्रकार कफील इकबाल, इलाज के दौरान मौत, शोक

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नगर के चंचल बाबा रोड लक्ष्मण चौक निवासी पत्रकार कफिल एकबाल जो मासिक पत्रिका तापमान एवं पटना से प्रकाशित रोजनामा ईडोगल्फ हिंदी दैनिक के ब्यूरो थे,की मृत्यु पटना इलाज के दौरान हो गई। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और डिप्रेशन के भी शिकार थे। उनकी तीन शादियां हुई थी । इनका गृहस्थ जीवन भी विचित्र और दुःखद रहा । हाल ही में एक वर्ष पहले इनकी तीसरी शादी हुई वह पढी नही थी। अभी 15 दिन पहले तीसरी पत्नी से एक बच्चा हुआ। पहले की दोनो पत्नियों से भी इन्हें बच्चे हुए है।

कफील साहब का व्यवहार सादगी पूर्ण था और बड़े परिवार से ताल्लुक था। इनका एक भाई विदेश सउदी में नौकरी करता है, एक डॉक्टर है और भरा पूरा परिवार है। सउदी से इनका भाई इनका कुल खर्च भेजता था । लेकिन परिवार बिखर गया था और एक तरह से कफील इकबाल उपेक्षित अकेले रह गये थे बीमारी और डिप्रेशन मे देखने वाला भी कोई नहीं था। तीसरी शादी से पूर्व बाहर से भोजन मंगा कर खाते थे। कई -कई दिन बिना भोजन के ही रह जाते थे। बीमारी की हालत और तन्हाई का जीवन काफी दुःखद था। तीसरी शादी बीमारी की हालत मे ही हुई। भोजन मे राहत तो मिली लेकिन स्थिति खराब होती गई । कफील इकबाल का इलाज रूबन हॉस्पिटल पटना मे चल रहा था जहां उनकी मौत हो गयी। दवाओं के ओवर डोज से मल्टीॉर्गन फेलियर हुआ। 48 वर्षीय कफील एकबाल की मृत्यु की खबर से पत्रकारिता क्षेत्र के लोगों में शोक व्याप्त हैा। लेखनी मे धनी, भाषा पर पकड़ ,शुद्ध लिखावट उनकी विशेषता थी। ये विशुद्ध पत्रकार थे। काफी पत्रकारों और संस्कृति कर्मियो ने शोक संवेदना व्यक्त की जिसमें मुख्य रूप से प्रसाद रत्नेश्वर ,संजय पांडे ,शैलेंद्र कुमार सिंहा, अशोक वर्मा ,सागर सूरज ,सत्य प्रकाश मनोरंजन ,अंजनी अशेष ,अनिल मिश्रा सहित अन्य कई पत्रकार हैं।

Previous articleमुखिया ने पंचायत राज पदाधिकारी के रवैये के खिलाफ डीएम को आवेदन दे किया कार्रवाई का अनुरोध, लगाये ये आरोप
Next articleआरा में पार्टी के लिए बुलाकर ले गये तीन बदमाश, फिर सिर में गोलीमार कर दी हत्या