Home न्यूज एसडीओ ने की भारतमाला पथ परियोजना व भारत-नेपाल सीमा पथ परियोजना की...

एसडीओ ने की भारतमाला पथ परियोजना व भारत-नेपाल सीमा पथ परियोजना की समीक्षा, दिए ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना (ढाका) द्वारा अनुमंडल कार्यालय में भारतमाला पथ परियोजना और भारत-नेपाल सीमा पथ परियोजना संबंधी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई है। बैठक में सभी अंचलाधिकारियों को लंबित एलपीसी को शीघ्र बनाने, भू अर्जन कार्यालय से प्राप्त आप्ति का निकारण कर अभिलेख पुनः भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही भू अर्जन कार्यालय कर्मी को परियोजना से संबंधित सभी रैयतों को अविलंब नोटिस करने को कहा गया।

बैठक के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ढाका प्रखंड के औरैया और भगवानपुर मौजा अंतर्गत भारतमाला परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया और रैयतों से उनकी समस्या की जानकारी ली गई और उसका समाधान किया गया। निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी, ढाका को निर्देश दिया गया कि कल से औरैया, भगवानपुर और कुशमहवा में कैंप लगाकर रैयतों का कागजात तैयार करें और उनकी समस्याओं का समाधान कर जल्द से जल्द अभिलेख जिला भू अर्जन कार्यालय को भेजे। सभी रैयतों से अपील की गई कि मुआवजा भुगतान हेतु कैंप में आकर अपना एलपीसी अन्य कागजात तैयार करा लें। कैंप में सभी रैयतों की समस्या का निराकरण किया जाएगा।

Previous articleजल्द शुरू हो सदर अस्पताल स्थित नया पीकू अस्पताल, सदर एसडीएम ने निरीक्षण कर दिये निर्देश
Next articleबिहार में बीपीएससी शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, आवेदन की कर लें तैयारी