Home न्यूज मोतिहारी के संग्रामपुर में स्कार्पियो नहर के सायफन में गिरी, 4 घायल

मोतिहारी के संग्रामपुर में स्कार्पियो नहर के सायफन में गिरी, 4 घायल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
संग्रामपुर के पंचभिड़वा में नहर के सायफन में शनिवार रात एक अनियंत्रित स्कार्पियो गिर पड़ी। घटना में चार लोग जख्मी हो गये। सभी जख्मी रात में ही गाड़ी छोड़ फरार हो गये। घटना अरेराज भादा सड़क मार्ग की बताई जा रही है।

Previous articleकार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 136 वीं नारायणी गंडकी महा आरती आयोजित
Next articleमोतिहारी के सीमावर्ती खाद दुकानों पर गिरी गाज, 17 दुकानदारों की अनुज्ञप्ति निलंबित