Home न्यूज मोतिहारी में स्कूल पर गिरा ठनका, रसोइया समेत छह छात्र घायल, दो...

मोतिहारी में स्कूल पर गिरा ठनका, रसोइया समेत छह छात्र घायल, दो की मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में वज्रपात की चपटे में आने से अलग-अलग थाना क्षेत्र के दो लोगों की मौत हो गई। घटना में एक स्कूल के छात्र, रसोइया सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
स्कूली छात्रों के घायल होने की सूचना जैसे चकिया एसडीओ को लगी वैसे ही वो हॉस्पिटल पहुंच कर छात्रों का हाल जाना। चकिया थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे एक अधेड़ की मौत हो गई। पताहीं थाना क्षेत्र में खेत में रोपनी कर रही एक युवती की मौत हो गई। घटना में दो युवती समेत तीन लोग जख्मी हो गए।

चकिया थाना क्षेत्र में चितौरा गोपालपुर के मुशहर टोली एनपीएस में अचानक तेज आवाज के साथ ठनका स्कूल के छज्जा पर गिरा। तभी वहा काम कर रही रसोइया और छात्र उसके चपेट में आ गए इसमें 6 लोग जख्मी हो गए।

जख्मी छात्र छात्राओं में 11 वर्षीय आशा कुमारी,10 वर्षीय सलोनी कुमारी,10 वर्षीय दीपक कुमार और 10 वर्षीय अमित कुमार के अलावा रसोईया 55 वर्षीया सुमित्रा देवी एवं 45 वर्षीया मुन्नी देवी जख्मी हो गई।

क्या कहती हैं घायल रसोइया

एनपीएस मुशहर टोली गोपालपुर में ठनका के चपटे में आने से घायल रसोईया मुन्नी देवी ने बताया कि मैं छात्र-छात्राओं का खाना बनाकर रसोईघर के खिड़की के पास बैठी थी। उसी दौरान कुछ गिरने के साथ शरीर जलने का अहसास हुआ। जिसके बाद मैं रसोईघर में हीं गिर गई।

कुड़िया में ठनका से वृद्ध की मौत

चकिया थाना क्षेत्र के कुड़िया वार्ड नंबर 10 में खेत में रोपनी कर रहे 60 वर्षीय रामाधार साह ठनका के चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पताही के बेतौना में एक युवती की मौत
पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव में खेत में रोपनी कर रही चार महिलाएं आकाशीय बिजली के चपेट में आ गई। जिस घटना में 19 वर्षीय ललिता कुमारी की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि 15 वर्षीया रिंकू कुमारी,16 वर्षीया लक्ष्मीनिया कुमारी एवं गायत्री देवी जख्मी हो गई।
जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही में भर्ती कराया गया है। मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में आसमानी बिजली के चपेट में आने से रामबाबू राय के भैंस की मौत हो गई।

क्या कहते है आपदा पदाधिकारी
जिला आपदा पदाधिकारी मनु कुमार ने बताया कि चकिया, पताही थाना क्षेत्र से आकाशीय बिजली से एक-एक मौत की सूचना मिली है। चकिया के एक विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ रसोईया के जख्मी होने की जानकारी मिली है। उनका इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति में सुधार हो रही है। दोनों प्रखंडों के संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगा गया है।

 

 

Previous articleभाकपा माले ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुशवाहा उर्फ जीतू कुशवाहा हत्याकांड की जांचकर जारी की रिपोर्ट
Next articleमोतिहारी में सड़क पार कर रही महिला आई ट्रक की चपेट में, मौके पर हुई मौत, आक्रोशितों ने लगाया जाम