चकिया। लालबाबू
चकिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास के माहौल में की गई। पर्व को लेकर खासकर विद्यार्थियों व युवक एवं युवतियों में खुशी व्याप्त थी। सवेरे से ही पूजा स्थलों की साफ-सफाई के अलावा पंडाल आदि को कच्चे फूल व बैलून आदि से सजाया गया था।
जहां पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव एवं वैदिक मंत्रोच्चारण से आचार्य द्वारा पूजा अर्चना सम्पन्न कराई गई। वहीं अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण हॉल में एएनएम के लिए नामांकित छात्राओं ने मां सरस्वती की तैल चित्र स्थापित कर पूजा अर्चना की तथा पूजा समाप्ति उपरांत प्रसाद आदि का वितरण किया गया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन, डॉ राजीव रंजन, डॉ शशि भूषण तथा डॉ सौरभ पांडे व डॉ सौरभ निराला के अलावा प्राचार्य रूशाली तथा प्रशिक्षिका सीमा कुमारी, लिपिक रवि चतुर्वेदी, डाटा ऑपरेटर प्रिंस कुमार व संदेश तथा अनुराग के अलावा छात्रा मुस्कान कुमारी, अनुप्रिया, निशा कुमारी, सोनाली कुमारी सहित अन्य मौजूद थे वहीं विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी।