Home न्यूज सांसद राधामोहन सिंह ने किया सेंट्रल बैंक के नए परिसर का उदघाटन,...

सांसद राधामोहन सिंह ने किया सेंट्रल बैंक के नए परिसर का उदघाटन, कही यह बात

मोतिहारी। एसके पांडेय
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय,मोतिहारी के नवीनीकृत परिसर का उद्घाटन करतें हुये सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश और पूर्वी चम्पारण जिले के विकास में सेंट्रल बैंक की भूमिका अग्रणी रही है. पूर्वी चम्पारण जिले का अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक है और अग्रणी बैंक के रूप में सेंट्रल बैंक का कार्य काफी सराहनीय है. जिले में वित्तीय समावेशन की संकल्पना को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया गया प्रयास अब धरातल पर दिखने लगा है, जिसके कारण लाखों लोग बैंक से जुड़कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे है.

 

उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास की प्रगति धीमी है, जिसे तीव्र करने में बैंक अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख श्री डी.पी.खुराना ने कहा कि सेंट्रल बैंक के पास प्रत्येक व्यक्ति के आवश्यकता के अनुरुप विभिन्न योजनाओं की लंबी सूची है, जरूरत है पहल करने की, सेंट्रल बैंक हर कदम पर मदद को तैयार है. उन्होंने कहा कि बिहार के अर्थ व्यवस्था की रीढ़ कृषि है और कृषि आधारित उद्योग की यहा अपार सम्भावना मौजूद है. क्षेत्रीय प्रमुख श्री अनिल अग्निहोत्री ने कहा कि मोतिहारी क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत बैंक की कुल 51 शाखाये है जिनके माध्यम से जनता को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है. अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले के विकास के लिये बैंकों द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है.

Previous articleवेलेंटाइन-डे का विहिप और बजरंग दल ने किया विरोध’, पार्क में मटरगश्ती कर रहे जोंड़ों की ली खबर
Next articleसीएम की समाधान यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण, दिये ये निर्देश