Home न्यूज गांजा तस्करी के आरोप में हरसिद्धि थाना में प्रतिनियुक्त सैफ चालक गिरफ्तार

गांजा तस्करी के आरोप में हरसिद्धि थाना में प्रतिनियुक्त सैफ चालक गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी की योजना नाकाम कर दी। वहीं 8.664 किग्रा गांजा बरामद करते हुए सैफ चालक को गिरफ्तार कर लिया।
हरसिद्धि थाना में प्रतिनियुक्त सैफ चालक (चालक 112) रामबालक सिंह , पे0 झबु सिंह , सा0-बन्धु बरवा वार्ड नं0-13 , थाना रामगढवा , जिला पूर्वी चंपारण को व्यावहारिक आचरण में हटा दिया गया था। इसके साथ ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन कर संदिग्ध आचरण के लिए इन पर नजर रखी जा रही थी , इसी क्रम में थानांतर्गत ग्राम बंधु बरवा स्थित छापेमारी की गई। इस क्रम में पता चला कि सैफ चालक का गांधी नगर रक्सौल में जमीन और मकान है, जहां से मादक सामग्री का कारखाना संचालित किया जा रहा है, मोतिहारी एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम का गठन कर गांधी नगर में स्थित रामबालक सिंह के घर पर छापेमारी कर 8.664 कि0ग्रा0 गांजा बरामद किया गया है और एक फौजी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के छापेमारी दल में डीएसपी रक्सौल धीरेंद्र कुमार , रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदान सिन्हा , रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ,कुशलेश पांडे के अलावा सशस्त्र बल , रक्सौल थाना शामिल रहे।

Previous articleमोतिहारी के इस डाक्टर के घर से 12 लाख के आभूषण की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
Next articleपहलगाम आतंकी हमले पर पाक का समर्थन करने पर असम का विधायक गिरफ्तार, देशद्रोह का आरोप