मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त कार्यक्रम के तहत् सर्वे कार्य की प्रगति से संबंधित बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित बन्दोबस्त पदाधिकारी कुमार विवेकानन्द द्वारा बताया गया कि पूर्वी चम्पारण जिले के डीएलआरएस के वेवसाईट पर कुल 136 राजस्व ग्रामों का आरएस खतियान अनुपलब्ध है एवं कुल 632 राजस्व ग्रामों का खतियान आंशिक (10ः-20प्रतिशत तक) अपठनीय/अनुपलब्ध है।
इस पर समाहर्ता द्वारा खतियान को सुधार कर पोर्टल पर अपलोड करने हेतु Capital Buisness System Private Ltd. (CBSPL) को को निदेशित किया गया एवं इसके पर्यवेक्षण हेतु प्रभारी पदाधिकारी, जिला अभिलेखागार, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी को कहा गया। साथ ही प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र-3 (1) (स्वघोषणा) की प्राप्ति अधिक से अधिक करने हेतु सभी पदाधिकारियों का निदेशित किया गया।
बंदोबस्त पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्वी चंपारण जिले में अबतक एक लाख साठ हजार रैयतो के द्वारा अपने भूमि से संबंधित विवरणी को अपने-अपने अंचल अन्तर्गत शिविर कार्यालय में जमा कराया जा चूका है।
बैठक में नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव, श्री यशवंत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला अभिलेखागार, सुश्री मंगला, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा,श्री मनोज कुमार दूबे प्रभारी पदाधिकारी बन्दोबस्त, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित हुए।