मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में पैथ लैब संचालक से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने से सनसनी मच गई। बता दे कि परचे के माध्यम से धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर नहीं देते हो तो परिवार के सभी सदस्य को जान से मार देंगे। घटना छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर का है। पीड़ित कवि डायग्नोस्टिक के संस्थापक चिकित्सक डॉ. संजय कुमार हैं।
डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि अपराधियो ने टाइप किया हुआ रंगदारी का लेटर रखा है। मेरा पूरा परिवार दहशत में है। लेटर मिलने के बाद मैंने छतौनी थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।
कवि डायग्नोस्टिक के नाम से जांच केंद्र चलाने वाले डॉ. संजय कुमार ने बताया कि जब मैं ऑफिस में रहता हूं तो मरीज ही चैंबर में आते हैं। या स्टाफ ही चैंबर में आते-जाते हैं, अब किसके द्वारा यह रंगदारी वाला पत्र डाला गया है। यह समझ के परे है।
रंगदारी वाला पत्र मिलने की बात पर आईएमए ने भी संज्ञान लिया है। संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने मामले में एसपी से मुलाकात की है। इस दौरान भाजपा विधायक पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार भी साथ में थे।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। पहली नजर में लग रहा है कि रंगदारी का पत्र किसी अपने द्वारा रखा गया है, जल्द इसका खुलासा कर लिया जाएगा।