मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अति पिछड़ा तथा पिछड़ा को 65ः आरक्षण लागू करने के लिए कचहरी चौक पर एकदिवसीय धरना दिया गया इस धरना की अध्यक्षता जिला राजद मधुबन संगठन अध्यक्ष नूरआलम खान ने किया मच संचालन जिला राजद प्रधान महासचिव सुरेश सहनी ने किया वहीँ उक्त धरना की अध्यक्षता करते हुए जिला राजद मधुबन संगठन अध्यक्ष नूर आलम खान ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में जो 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी उसको केंद्र सरकार के द्वारा नवमी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर धरना दिया गया है एनडीए की सरकार शोषितों वंचितों पिछड़ो दलित और आदिवासियों के साथ न्याय नहीं कर रही है उन्हें हक और अधिकार दें अगर एनडीए सरकार 65प्रतिशत आरक्षण सीमा का समर्थन नहीं करती है तो इसका सीधा अर्थ है कि 65 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार सरकारी नौकरियों में आरक्षित वर्गों को 16 प्रतिशत कम नौकरियां मिलेगी इसके लिए नीतीश सरकार दोषी है, जिला राजद प्रधान महासचिव सुरेश साहनी ने कहा कि जदयू के बल पर यह सरकार चल रही है लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में नैतिक और वैचारिक साहस नहीं है कि बाबा साहब के आरक्षण विरोधी केंद्र सरकार को इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने पर मजबूर कर सके, वहीँ मोतिहारी मेयर प्रीति गुप्ता ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने पिछले दरवाजे से 65 परसेंट आरक्षण सीमा को निरस्त कराया अब हमारी मांग है कि बिहार सरकार पुनः एक नया विधेयक लाकर इसकी सीमा को 85 प्रतिशत तक बढ़ाएं और इसे नवमी अनुसूची में सम्मिलित करने का प्रस्ताव बिहार की एनडीए सरकार केंद्र सरकार को भेजें इस अवसर पर मेयर प्रीति गुप्ता, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, पूर्व जिला राजद अध्यक्ष अरुण यादव, राष्ट्रीय सचिव संतोष जायसवाल, पूर्व प्रत्याशी अच्छी लाल यादव, युवा राजद अध्यक्ष नूरुल होंदा अंसारी, प्रदेश महासचिव भोला शाह तुरहा, राजद मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, पवन यादव, मणि भूषण श्रीवास्तव, लालबाबू खान, प्रेम यादव, अरुण कुशवाहा, पूनम देवी, मुनीलाल यादव, राजकुमार निषाद, अवनीश यादव, कुमार शिवम शाह, मुन्ना पंडित, मनदीप यादव, शौकी लाल साहनी, जेपी यादव, कृष्ण प्रसाद शाह, राजेंद्र यादव, बदरुल होदा, निखिल किशोर, जगदीश विद्रोही, लाल बाबू यादव, रवि मस्कारा सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकता उपस्थित रहे द्य