मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा के बेला पैक्स चुनाव में 118 फर्जी बैलट मिलने के कारण चुनाव को रद्द कर दिया गया है। यहां फिर से चुनाव संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए अब उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचभिड़िवा में मतदान केंद्र बनाए गए हैं! जानकारी देते हुए निर्वाची अधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी इंद्रजीत दास ने बताया कि
मतदान केन्द्र के आलावा रास्तों में भी कड़ी सुरक्षा रहेगी । किसी भी असामाजिक तत्व से निपटने की व्यवस्था की गई है! चुनाव के दौड़ान क्षेत्रो में भी पुलिस प्रशासन की पेट्रॉलिंग होती रहेगी।
5 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिसमे राजस्व अधिकारी रामकिशोर राम मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमृतेश कुमार, प्रखंड समन्वक घनश्याम राम, आवास पर्यवेक्षक परवीन वत्सल, एस आई अजीत सिंह, शिवाजी सिंह, शिवम कुमार शामिल हैं।