Home न्यूज राजेपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुआल के ढेर में छिपाकर रखी...

राजेपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुआल के ढेर में छिपाकर रखी 40 कार्टून अंग्रेजी शराब

मोतिहारी। एमके सिंह
राजेपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना क्षेत्र के भूरकुरवा गांव के बागीचे में पुआल के ढेर में छिपा कर रखी गई चालीस कार्टून अंग्रेजी शराब सहित एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिन के उजाले में ही थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में कारोबारी धीरज कुमार के ठिकानों का जबरदस्त घेराबंदी की गई।

 

इस दौरान दलान के पीछे मक्का के खेत व बगीचे के पास पुआल में से पंजाब निर्मित ईमपोरियम ब्लू शराब बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से होम डिलीवरी करने वाले धंधेबाज पप्पू साह को पुलिस वर्दी में दबोचा गया। उस पर मोतीपुर थाने में मामला दर्ज है। वही 180, और 375एम एल के बोतल में 345लीटर शराब बरामद की गई। हालांकि धीरज भागने में सफल रहा। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा अशोक कुमार पाण्डेय, मनीष कुमार,बीएमपी जवान व शामिल थे।

Previous articleराष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण जागरूकता और गतिविधि कार्यक्रम आयोजित
Next articleमजहब की दीवार तोड़ एक हिंदू लड़के ने प्रेमिका संग मंदिर में रचायी शादी, परिजन भी रहे मौजूद