Home न्यूज पुलिस चौकसी पर सवालः मोतिहारी के बलुआ बाजार स्थित न्यू राज ज्वेलर्स...

पुलिस चौकसी पर सवालः मोतिहारी के बलुआ बाजार स्थित न्यू राज ज्वेलर्स में भीषण चोरी, एसपी ने किया यह काम

मोतिहारी। अशोक वर्मा
पूर्वी चंपारण में आए दिन लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। दो दिन पहले मेन रोड हाफिज ज्वेलर्स में भी चोरी हुई थी । पुलिस अभी चोरों की तलाश में हीं थी। तब तक मोतिहारी के प्रसिद्ध बलुआ बाजार स्थित आनंद मार्केट में न्यू राज ज्वेलर्स में चोरी की घटना को चोरो ने अंजाम दे दिया । पुलिस के बताया कि डॉग स्क्वायड कि टीम दुकान के अंदर एवं बाहर जांच कर रही है
नगर थाना अध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम यानी फिंगरप्रिंट जांच करने के लिए पटना से टीम बुलाई जा रही है। फिलहाल दुकान मालिक चोरी के आभूषण एवं नकद पर कुछ कहने को तैयार नहीं की कितने की चोरी हुई है । वही घटनास्थल पर मौजूद चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष ने बताया कि लगातार चोरी होना पुलिस पर अनेक सवाल खडा कर रही है।
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि पेट्रोलिंगटीम पर कार्यवाही की गई है।
नगर के आम लोगों की प्रतिक्रिया मे प्रशासन की लापरवाही हीं चोरी का मुख्य कारण है।ठंढ और कुहासे मे सडक दुर्घटना और चोरी की घटनायें प्रति वर्ष अधिक होती है,लेकिन प्रशासन मे दूरदर्शिता और कर्तव्य निष्ठा में कमी का होना ही घटना का मुख्य कारण है।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में चोरों का आतंक, किसानों के घर का ताला तोड़ भीषण चोरी
Next articleमोतिहारी में फाइनेंस कर्मियों ने दिखाई हिम्मत, 6 हथियारबंद लुटरों में से एक को पकड़ा