Home न्यूज पंजाब नेशनल बैंक का दो दिनी होम लोन एक्सपो शुरू, गन्ना मंत्री...

पंजाब नेशनल बैंक का दो दिनी होम लोन एक्सपो शुरू, गन्ना मंत्री ने किया शुभारंभ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
महात्मा गांधी प्रेक्षागह मोतिहारी के प्रांगण में पजाब नेशनलबैक चपारण मंडल दवारा दो दिवसीय होम लोन मेला के तहत आयोजित पीएनबीहोम लोन एक्सपो का शुभारम्भ किया गया, जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना मंत्री बिहार सरकार कृष्णा नंदन पासवान, डीएम सौरव जोरवाल, संदीप रंजन सहायक महाप्रबंधकइकार्यालय पीएनबी एवं अनिल कुमार मंडल प्रमुख पीएनबी मोतिहारी की मौजूदगी रही. पीएनबी होम लोन एक्सपो का प्रारंभ समलित रूप से इनके द्वारा किया गया। इसके साथ ही दोदिवसीय पीएननबी होम लोन एक्सपो ग्राहंको के लिय विधिवत रूप से शुरु कर दिया गया। जहाँ ग्राहकों को एक ही स्थल पर गृह ऋण की अधतन जानकारियों सहित ऋण सम्बन्धी कठिनाइयो का निदान कर ऋण आवेदन की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
मुख्य अतिथि मंत्री श्री पासवान द्वारा पीएनबी होम लोन एक्सपो कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की और कार्यक्रम की सफलता कीटी. मा० जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने आम जनता के लिय डस कार्यक्रम कोमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा की पीएनबी के इस कार्येक्रम से ग्राहंक एवं अन्य नागरिकोको निश्चित ही लाभ मिलेगा.
इस अवसर पर अनिल कुमार मंडल प्रमख मोतिहारी दवारा पीएनबी होम लोनएक्सपों के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की यह कार्येक्रम ग्राहकों के गृह निमोण के सपनो को त्वरित गति से पूरा करने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन उन लोगो के लिए भी लाभदायक साबित होने वालाहै जो अभी तक हमारे बैंक से नहीं जुड़े हैं। क्योंकि यहाँ पर सभी जानकारियोंँ उपलब्ध कराने के लिय बैंक अधिकारी उपस्थित रहेंगे, पीएनबी प्रधान कार्यालय से आये उप महाप्रबंधक संदीप रंजन ने बताया कि बैंक दवारा पीएनबी एक्सपो वृहद स्तरपर लगाया गया है, जिसका एकमात्र उदेश्य ज्यादा से ज्यादा गृह ऋण सुविधा नागरिकों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है.

इस अवसर पर नीरज भट्ट, उप मंडल प्रमुख, मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधकगण, शाखा प्रबंधक गण एवं भारी संख्या में ग्राहंक मौजूद थे।

Previous articleडीएम की प्रेस वार्ताः चुनावी साल में सीएम नीतीश ने चंपारण को दी कई सौगात, सोमेश्वरधाम का भी होगा विकास