Home न्यूज जन-जीवन अस्त-व्यस्तः ठंड का सितम बढ़ा, पूर्वी चंपारण में सभी सरकारी व...

जन-जीवन अस्त-व्यस्तः ठंड का सितम बढ़ा, पूर्वी चंपारण में सभी सरकारी व निजी विद्यालय 16 जनवरी तक बंद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक इससे निजात मिलने की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शीतलहर की चेतावनी जारी की है. अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी बिहार के क्षेत्रों में घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार जनवरी,फरवरी और मार्च के दौरान सामान्य बारिश हो सकती है.भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में ठंडे दिन का अनुभव लोगों को होगा.
शुक्रवार की सुबह में कनकनी से जनजीवन पर असर पड़ा है.मौसम विभाग पटना समेत अन्य जिलों में ठंड और बढ़ गया है. मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है. अगले तीन दिन के भीतर राज्य में तापमान के तेजी से गिरने की संभावना है.मौसम विभाग ने शुक्रवार से राज्य में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. बिहार में आने वाले दिनों में ठंड में इजाफा होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह से ही राज्य के दक्षिण, उत्तर-पश्चिम एवं उत्तर-मध्य भागो में घना कोहरा जबकि शेष भाग में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है. गुरुवार से रात के तापमान में और गिरावट आने लगी है,जिससे कनकनी बढ़ गई है.

लोगों को अभी कनकनी से राहत मिलने का कोई अनुमान नहीं है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान का पारा अभी और नीचे जा सकता है.मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शपक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह से ही सूबे के कई जिलों में कही घना तो कही मध्यम कोहरा छाया रहा. राज्य में सतही पछुआ और उत्तर पछुआ के कारण मौसम में ठंड बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के शुक्रवार से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इससे बिहार के तापमान में अभी गिरावट का दौर जारी रहेगा.

इधर मोतिहारी’ जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण, ने तापमान में गिरावट को संभावना को देखते हुए दिनांक 20-1-24 तक पूर्वाह्न 10 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 4 बजे के पश्चात शैक्षणिक कार्यों को प्रतिबंधित किया गया था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य के निचले क्षोभमंडल में लगातार बर्फीली ठंडी पछुवा एवं उत्तर – पछुवा हवा का प्रवाह जारी है। अगले तीन दिनों के दौरान भी इसके 15-20 कि.मी. प्रति घंटा की गति से जारी रहने का पूर्वानुमान है। जिसके प्रभाव से अधिकतम तापमान में 4-6 ° ब् की गिरावट होने और न्यूनतम तापमान के 10 ° ब् से कम रहने की सम्भावना है । फलस्वरूप जिले में शीत लहर की स्तिथि बन सकती है और आगामी दिनों में मानव स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। अतः जिला दण्डाधिकारी , पूर्वी चंपारण द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता , 1973 की धारा 144 के तहत पूर्वी चंपारण जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयो ( प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित ) में सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों को 16 जनवरी तक प्रतिबंधित किया गया है। 16जनवरी के पश्चात भी 20 जनवीी तक पूर्वाह्न 10 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 4 बजे के पश्चात शैक्षणिक कार्य प्रतिबंधित रहेंगे। प्रैक्टिकल एवं बोर्ड परीक्षा हेतु विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

Previous articleराष्ट्रीय युवा दिवस पर छात्रों ने भाषण और चित्रांकन कौशल का दिया परिचय ,’स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर वीडियो फिल्म का प्रदर्शन
Next articleआई लव यू बेबी लिखकर शिक्षक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद, यूपी का रहने वाला था