मोतिहारी। यूथ मुकाम ्रन्यूज नेटवर्क
प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला के पिपराकोठी प्रखंड के टिकैता गोविंदापुर तथा सलेमपुर पंचायत के प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के संचालन से विद्यालय प्रधानाध्यापक को मुक्त करते हुए व्यवस्थापक एवं सहायक व्यवस्थापक द्वारा डक्ड संचालन प्रारंभ किया गया। पायलट प्रोजेक्ट के उद्घाटन के अवसर पर मध्य विद्यालय टिकैता में उप निदेशक, मध्याह्न भोजन योजना,बिहार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(च्डच्ल्), पूर्वी चंपारण,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता), पूर्वी चंपारण,जिला कार्यक्रम प्रबंधक(डक्ड) सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुए।