मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान कुंडवाचौनपुर थानान्तर्गत गस्ती मसौढा बाजार में अनिल चौधरी, पिता-स्व० विनोद चौधरी के घर शराब कारोबारी से मंगवा कर भंडारण कर रखता है। सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनिल चौधरी के घर पहुंच कर उनके घर की विधिवत तलाशी ली गयी तो उक्त व्यक्ति के घर से घर से करीब 58 पेटी जिसकी कुल मात्रा-522 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई। तत्पश्चात बरामद कुल नेपाली शराब को विधिवत जप्त किया गया । शराब कारोबारी की पहचान कर कांड के बैकवर्ड फॉरवर्ड लिंक का पता लगाया जा रहा है। अग्रिम कारवाई की जा रही है।




















































