Home न्यूज मधुबन में वृद्ध किसान हत्याकांड का पुलिस ने महज तीन घंटे में...

मधुबन में वृद्ध किसान हत्याकांड का पुलिस ने महज तीन घंटे में किया उद्भेदन, इस कारण किया गया मर्डर

मोतिहारी। एसके पांडेय
मधुबन थाना क्षेत्र की कृष्णानगर पंचायत के दुबहां ग्राम निवासी वृद्ध किसान कृष्णनंदन सिंह के हत्याकांड का मोतिहारी पुलिस ने महज 3 घंटे के अंदर खुलासा करने में मोतिहारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें मधुबन थाना क्षेत्र के दुबहा व नयका टोला गांव से हत्याकांड में संलिप्त दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। विदित हो कि मधुबन थाना क्षेत्र के दुबहाँ गांव स्थित इकरी झाड़ी में वृद्ध किसान कृष्ण नंदन सिंह की हत्या कर शव छिपाकर रखा गया था।

तब सूचना के आलोक में एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए हत्याकांड का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करते हुए साक्ष्य एकत्रित करते हुए हत्या में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया।

टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक का शव अभिरक्षा में लेकर घटनास्थल पर एफ.एस.एल टीम एवं स्वान दस्ता को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य एकत्रित करते हुए हत्याकांड में संलिप्त दुबहाँ निवासी गुड्डू सिंह-पिता शंभू सिंह व नयका टोला निवासी पूजन महतो-पिता कैलाश महतो को घटना घटित होने के महज 3 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसमें अपराधकर्मियों ने हत्याकांड में अपना दोष स्वीकार किया है।

घटनास्थल से गांजा काटने वाला लकड़ी का ठेहा, साइकिल, साइकिल का टूटा हुआ घंटी, दूध ले जाने वाले केन बरामद किए। पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का कारण हत्यारे द्वारा चोरी छिपे गांजा बेचने का वृद्ध किसान द्वारा विरोध किया जाना है। पुलिस टीम में एसडीपीओ के साथ मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय,थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, एसआई श्रेया सिंह, मोहन प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।

 

Previous articleचकिया में भीम चौपाल को सफल बनाने के लिए जेडीयू नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक, आयोजन कमेटी गठित
Next articleनशे में धुत्त बेटे ने मां से मांगे 500 रुपये, नहीं देने पर चाकू से कर दिये 24 वार, फिर हुआ ये