मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के मजुराहाँ स्थित पावर ग्रिड उपकेन्द्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए चोरी के सामान के साथ दो चोर को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 5 मार्च को ग्रिड के कनीय अभियंता से सूचना प्राप्त हुआ था कि रघुनाथपुर ओपी थानाक्षेत्र स्थित मजुराहाँ पावर ग्रिड कैम्पस का चारदीवारी को तोड़कर कैम्पस के अन्दर रखे बिजली के उपकरण को अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया हैं।
सूचना प्राप्त होते ही उक्त संबंध में कांड दर्ज कर त्वतरित कार्रवाई करते हुये घटना का उदभेदन करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मी परमेश्वर पासवान पिता खजांची पासवान ग्राम पैठनिया थाना-चकिया व जफरान सैफी पिता रोजा सैफी ग्राम कुँआरी देवी चौक थाना मुफ्फसिल को गिरफ्तार किया गया।