Home न्यूज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते दो बदमाश हथियार...

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते दो बदमाश हथियार सहित धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच करते हुए पिपरा थानाक्षेत्र के बखरी बाजार के समीप से एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक सुमित कुमार चंदन, दोनों थाना मुफस्सिल जिला पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक युवक सुमित कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार युवकों के पास एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस, एक डायगर चाकू एवं एक मोबाईल बरामद किया गया है। इस संदर्भ में पिपरा थाना में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की छापेमारी दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह,डीएसपी चकिया,सीता केवट, अपर थानाध्यक्ष,धर्मवीर चौधरी के अलावा अन्य शामिल रहे ।

Previous articleब्रेकिंग न्यूजः पनटोका में एस०एस०बी० जवान के साथ झड़प मामले में दो गिरफ्तार
Next articleस्वास्थ्य उप केंद्र की स्थापना के लिए स्व. बजरंगी नारायण ठाकुर के पुत्र डा. मनीष ने दी 5 कट्ठा जमीन