मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने हत्या कांड के अभियुक्त को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की लूट व हत्या काण्ड के अभियुक्त को थाना क्षेत्र में देखा गया ह,ै जिसके सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई के दौरान छौड़ादानों थानाक्षेत्र के नहर चौक के पास सघन वाहन चेकिंग के क्रम में छौड़ादानों थानांतर्गत हुए हत्या कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त हरिमोहन राय, थाना-लखौरा, जिला-पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को जांच के दौरान इसके पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उक्त गिरफ्तर अभियुक्त हरिमोहन राय शार्प सूटर के नाम से विख्यात है एवं इनके विरूद्ध चिरैया थाना व लखौरा थाना में लूट कांड दर्ज है। नक्सली संगठन एम०सी०सी० में सक्रिय रहते हुए नेपाल में एरिया कमांडर रह चूका है। छौड़ादानों थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकडे गए अभियुक्त. छौड़ादानों थाना कांड सं०-103/22 (हत्या), लखौरा थाना कांड सं०-192/23 (लूट), चिरैया थाना कांड सं०-329/23 (लूट) में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है। पुलिस छापेमारी दल में धीरेन्द्र कुमार, डीएसपी रक्सौल,के०वी० हनुमंत, थानाध्यक्ष, छौड़ादानों थाना,दरोगा निशा गुप्ता के अलावा सशस्त्र बल, छौड़ादानों थाना शामिल रहे ।