मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गोविन्दगंज पुलिस ने शराब बनाकर आपूर्ति करनेवाले गिरोह के मुखिया को मंगलवार की शाम राजवाड़ी सड़क के पास से नाटकीय ढंग से दबोच लिया। पकड़ा गया शराब कारोबारी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोइरगावा गांव का उमेश मुखिया था। गिरफ्तारी के समय उक्त तस्कर के पास से एक चोरी की बाइक व आठ लीटर देसी शराब पुलिस ने बरामद की। पूछताछ के दौरान उक्त तस्कर ने अरेराज पहाड़पुर, संग्रामपुर सहित अन्य कई प्रखण्डों व गांवों के चिन्हित ठिकानों पर शराब सप्लाई करने की बात स्वीकार की। उन्होंने कोइरगावां चंवर में अपने शराब भठ्ठी से शराब बनाने व आपूर्ति कराने की बात कही। पकड़े गये शराब तस्कर को संग्रामपुर पुलिस ने इसके पूर्व चार बार शराब तस्करी में जेल भेज चुकी है।
शराब की बड़ी खेप पहुँचने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मंगलवार की शाम छपकिया रढिया मुख्य सड़क के राजवाड़ी सड़क के पास से बड़े ही नाटकीय ढंग से पकड़ लिया। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तारी के समय तस्कर शराब के सप्लाई कर वापस लौट रहा था। जिसे पूछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजकर बाइक का सत्यापन करने की बात कही।