Home न्यूज पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने मनरेगा से बनने वाले बांध जीर्णोद्धार व...

पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने मनरेगा से बनने वाले बांध जीर्णोद्धार व प्लेटफार्म निर्माण का किया शुभारंभ

मोतिहारी। एमके सिंह
‌तेतरिया प्रखंड की पुनास लहलादपुर पंचायत में पीपरा विधायक श्याम बाबू यादव ने मनरेगा योजना से बनने वाले बांध जीर्णाेद्धार और प्लेटफ़ॉर्म निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब बाढ़ के दिनों में अब बांध टूटने की भय से मुक्ति मिलेंगी। लोगों की परेशानी कम होगीवहीं बाढ़ के दिनों में लोगों को बांध पर ठहरने के लिए पलैट फार्म का निर्माण भी कराया जाएगा।

 

उक्त फ़्लैट फार्म में बाढ़ के दिनों में पीड़ित सुरक्षित रहेंगे ,जहां रहने, खाने, पेयजल, तथा शौचालय की सुविधाएं मिलेंगी । बुढ़ी गंडक किनारे अवस्थित इस बांध ख़राब हो गई है। मौके पर ।पी ओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि जगह जगह प्लेटफार्म बनेगा। मौके पर स्थानीय मुखिया प्रभावती देवी, एमएलसी प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, विधानसभा प्रभारी अजय उपाध्याय ,अरविंद यादव, विनोद कुमार निषाद, उप मुखिया राहुल कुमार यादव, रामेश्वर साहनी, रूपलाल प्रसाद, रघुवंश कुमार जयकली देवी, न्यासा भारती, मनरेगा जेई परविंदर सिंह, पी आर एस आदि मौजूद थे।

Previous articleशिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में प्रारंभिक शिक्षक संघ ने सीएम व डिप्टी सीएम का पुतला फूंका
Next articleबंजरिया में बाइक चोर गिरोह के तीन बदमाश धराये, देसी पिस्तौल व कारतूस बरामद