Home न्यूज होली व शब्बे बरात को लेकर रामगढ़वा थाना परिसर में शांति समिति...

होली व शब्बे बरात को लेकर रामगढ़वा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक, शरारती तत्वों पर कार्रवाई को कहा

रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार सिंह
रंगों के त्योहार होली व मुस्लिम धर्मावलम्बियों के पर्व शब्बे बारात को लेकर गुरुवार को रामगढ़वा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। शांति समिति बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान और संचालन बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने किया। बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। होली व शब्बेबारात का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। पर्व के दौरान अवैध शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ कारण बनता है। इस प्रशासन विशेष ध्यान देगी ।

बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने उपस्थित लोगों से कहा कि पर्व की आड़ में कोई भी जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश करेगा, उसको चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि पर्व के दौरान उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जा रही है । खासकर नरीरगिर, रामगढ़वा काली मंदिर चौक , सिंहासनी ,सकरार बहुवरी गांव पर स्थानीय प्रशासन की नजर है । शांति समिति बैठक में विधायक प्रतिनिधि झुन्नू पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार, रणजीत सिंह, जाने आलम,मुखिय शिव चन्द्र यादव,सरपंच दीपक सिंह,राज मोहम्मद, प्रमोद नारायण सिंह, मुन्ना कुमार सहित सभी गणमान्य लोग मौजूद थे।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी के इस प्रखंड से चोरी की दो बाइक संग दो चोर धराये, हुआ यह खुलासा
Next articleडीएम ने की आईसीडीएस की बैठक, कुपोषण से लड़ने को दिए ये निर्देश