Home न्यूज चकिया में खुला कॉम्पेटिटिव जंक्शन, सभापति ने फीता काट किया उद्घाटन

चकिया में खुला कॉम्पेटिटिव जंक्शन, सभापति ने फीता काट किया उद्घाटन

चकिया। लालबाबू
शिक्षा अनमोल दौलत है इसके बिना जीवन अधूरी है। उक्त बातें रविवार को शहर के रानीगंज मोहल्ला स्थित कॉम्पेटिटिव जंक्शन शिक्षण इंस्टीट्यूट के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सभापति पवन सर्राफ ने कही। कहा कि नगर परिषद अंतर्गत विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को लेकर संकल्प लिया गया है जो अविलंब बदलाव दिखने लगेगा, क्योंकि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है मंच देकर परवाज भरने की, ताकि बच्चे अपने लक्ष्य को पूरा कर स्वर्णिम भविष्य गढ़ सके। इस कड़ी में कॉम्पेटिटिव जंक्शन के उद्देश्यों को सही बताया ईस क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे बड़े शहरों में रह कर आधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करना उनके लिए संभव नहीं है वैसे बच्चों के लिए यह कॉम्पटिटिव इंस्टीट्यूट एक बेहतर विकल्प है। वहीं जंक्शन के निदेशक से मौजूदा हालात के मद्देनजर योग्य शिक्षक व अनुशासन आदि व्यवस्था के माध्यम से शिक्षा देने पर बल दिया ताकि यहां के पढ़ने वाले बच्चे भी एजुकेशन के सभी क्षेत्रों में अपने प्रतिभा का परचम लहरा सके।

वहीं जंक्शन की निदेशक शहाना शाहिन ने बताया कि इस क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से उक्त इंस्टीट्यूट खोलने का निर्णय लिया तथा बड़े शहरों की तरह आधुनिक शिक्षा प्रणाली से लैस करने के साथ-साथ योग्य शिक्षक के माध्यम से शिक्षा दी जायेगी क्योंकि शिक्षा के क्षेत्र में मेरा लगभग तीस वर्षों का अनुभव है तथा अपने अनुभव व प्रयास एवं सफल मार्गदर्शन से के बदौलत 50 से अधिक बच्चे देश की अलग अलग चुनिदा शिक्षण संस्थान जैसे एआईएसएसईई व बीएचयू एवं एएमयू, जेएमआई तथा नवोदय आदि में अध्ययनरत हैं।

 

इंस्टीट्यूट का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फीता काट कर किया साथ ही वरिष्ठ शिक्षक मो असलम ने आगत अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर तथा बुके आदि देकर सम्मानित किया। मौके पर उप सभापति सुभाष कुमार स्थानीय वार्ड पार्षद प्रमोद कुमार व समाजसेवी मो कौसर राजा, फिरोज आलम,नाजिया इस्लाम, नूतन चनानी सहित अन्य मौजूद थे।

Previous articleप्राकृतिक और पारंपरिक मवेशी खाद आधारित खेती हीं किसानो की आर्थिक सफलता का जरिया, बोले डॉ नंदकिशोर साह
Next articleसांसद संजय जायसवाल ने किया रामगढ़वा स्टेशन पर बने फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण, स्थानीय लोगों ने की यह मांग