Home न्यूज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज बगहा सेवा केंद्र ने लगाया दो...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ब्रह्माकुमारीज बगहा सेवा केंद्र ने लगाया दो दिवसीय व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी

बगहा। अशोक वर्मा
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बगहा सेवा केंद्र द्वारा नगर के पनसरवा बाबा मंदिर परिसर में दो दिवसीय व्यसन मुक्ति जागरूकता चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व सभापति रश्मि रंजन,सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रेखा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संस्था के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू में तैयार अति प्रभावशाली व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का सेट लगाया गया था। चित्रो में बड़े ही सहज ढंग से व्यसन से होने वाले शारीरिक बीमारी और बर्बादी को दर्शाया गया था ।उक्त अवसर पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके रेखा बहन ने व्यसन मुक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि संस्था के बीस प्रभागो द्वारा पूरे विश्व में आध्यात्मिक सशक्तिकरण का कार्य चल रहा है।कहा कि सेवाकेंद्र पर सहज राजयोग एवं ईश्वरीय पढ़ाई के माध्यम से अंदर के पाच विकारो को समाप्त करने की विधि बताई जाती है।सभी सेवा निरूशुल्क है। उन्होंने कहा कि व्यसन न सिर्फ शरीर को बर्बाद करता है बल्कि वह पूरे घर और परिवार को भी बर्बाद कर देता है।बीके रेखा बहन ने कहा कि परमात्मा ने कितना सुंदर मनुष्य तन दिया है इसकी हिफाजत हमें करनी है और इसका उपयोग आध्यात्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सकारात्मक होना चाहिए। व्यसन लेने वाला व्यक्ति न सिर्फ खुद को बर्बाद करता है बल्कि अपनी रचना बाल बच्चे पत्नी एवं संपूर्ण परिवार को भी तहस-नहस कर देता है। किसी भी प्रकार का व्यसन आदत गुटका, खैनी, बीडी, सिगरेट गाजा या अन्य कोई भी नशा शरीर के लिए काफी हानिकारक होता है ।आज विश्व में बढ़ते कैंसर रोग का मुख्य कारण व्यसन है।तामसी भोजन,गुटका या अल्कोहल लीवर कैसर को तेजी से बढ़ा रहा है।व्यसन के जहर से होने वाले नुकसान को जानते हुए भी मनुष्य गलती कर रहा है ।संस्था का मानना है कि जिस दिन आध्यात्मिक सशक्तिकरण हो जाएगा,तथा परमात्मा का सत्य ज्ञान हो जाएगा, मनुष्य कोई भी गलती नहीं करेगा।बीके मालती बहन ने सभी से व्यसन को तिलांजलि देने की अपील की। बीके अन्नु बहन ने व्यसन से होने वाले नुकसान पर विस्तार से बताया ।

उद्घाटन कर्ता पूरव सभापति रश्मि रंजन ने कहा कि ब्रह्मकुमारी का यह आयोजन अपने आप में काफी प्रभावशाली है तथा जनहित का यह आयोजन बार-बार हो ताकि लोगों के अंदर जागरूकता आवे और व्यसन की चपेट में नहीं आवे। मुजफ्फरपुर से पधारे वरिष्ठ भ्राता बीके राजेंद्र भाई ने कहा कि परमात्मा का यथार्थ परिचय न होने से आज दुनिया के मनुष्य भटकाव के शिकार है और सबसे बड़ा भटकाव का प्रमाण व्यसन के अधीन होना है ।अतरू परमात्मा से संबंध जोड़े और उनका सत्य परिचय प्राप्त करें तथा जीवन में बुराइयों से बचे। उक्त अवसर पर बीके किरण खेमका,बीके संतोष भाई, बीके पन्नालाल भाई, बीके दुर्गा माता बीके गीता माता,बीके रेनू माता,बीके जितेंद्र, बीके सुनील बीके रेणु बहन आदि ने चित्रों पर विशेष रूप से समझानी दिया।

Previous articleमोतिहारी सीओ व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखिया संघ का बेमियादी अनशन दूसरे दिन जारी
Next articleरोटरी मोतिहारी लैपटॉप डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन, गरीब किडनी मरीजों को मिलेगी सुविधा