मोतिहारी। एमके सिंह
राजेपुर थाना क्षेत्र में रामनवमी के मौके पर राम भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली गई। इस बीच थाना क्षेत्र के महमदपुर मझौलिया बाजार से सैकड़ों बाइक सवार उत्साही राम भक्तों ने शोभायात्रा की शुरुआत की। इस दौरान भुरकुरवा- गालिमपुर -झिटकहिया- राजेपुर- सिधौलिया के रास्ते करीब तीस किलोमीटर भ्रमण करते हुए महमदपुर बाजार पर पहुंची ।यहां श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए और हनुमत पाठ के साथ समापन किया ।
भगवान श्री राम ,लक्ष्मण, सीता, हनुमान आदि देवी-देवताओं का झांकी भी आकर्षक का केंद्र बिंदु बना हुआ था । नेतृत्व ललू सिंह ने किया । वही महमदपुर मझौलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चन्दन शरण, विक्रम कुशवाहा ,अजय उपाध्याय, अनूप साहनी , अकिनदर साहनी, चंदन कुशवाहा, , दीनानाथ यादव ,पंकज यादव , राजन चौधरी,कर्ण सिंह,सोनू सहनी, रणधीर यादव, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।