Home न्यूज मकर संक्रांति के अवसर पर जिला प्रशासन ने किया पतंगोत्सव का आयोजन

मकर संक्रांति के अवसर पर जिला प्रशासन ने किया पतंगोत्सव का आयोजन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मकर संक्रांति के अवसर पर जिला प्रशासन ने पतंगोत्सव का आयोजन किया।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण मोतिहारी द्वारा आज मकर संक्रांति के अवसर पर मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में पतंगोत्सव का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा एवं नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पतंग उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एडीएम पीजीआरओ,एडीएम आपदा प्रबंधन ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्वेता भारती, डीसीएलआर सदर मोतिहारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मीगण, बड़ी संख्या में बच्चे एवं गणमन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सूर्य के उत्तरायण होने तथा बसंत ऋतु के आगमन की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है जो उमंग और उत्साह का पर्व है। यह पर्व जीवन में तरक्की लाने के लिए जाना जाता है।

उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला विकास के पथ पर अग्रसर है। जिले में विकास की गति और तीव्र हो और यहां के लोगों का जीवन और अधिक सुखमय हो,सुगम हो, समाज में सौहार्द्र बनी रहे इसी कामना के साथ संपूर्ण जिला वासियों को जिलाधिकारी के द्वारा शुभकामनाएं दी गई।
आज के पतंग उत्सव में जिलाधिकारी सहित सभी वरीय पदाधिकारी एवं गांधी मैदान में उपस्थित बच्चों ने पतंग उड़ाई।

Previous articleमोतिहारीः सीमाई शहर रक्सौल में कबाड़ व्यवसायी को बदमाशों ने हथियार के बल पर किया अगवा, फिर हुआ ये…
Next articleचलो गांव की ओर के तहत डीडीसी ने कोटवा प्रखंड की गोपी छपरा पंचायत का किया भ्रमण