Home न्यूज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह का...

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह का आयोजन

मोतिहारी। एसके पांडेय
जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति ,पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

प्रथम चरण में चयनित 51 ग्राम पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं राज्य स्तर से चयनित सम्मानित होने वाली पांच महिलाएं निम्न है – तान्या परवीन, मुखिया, ग्राम पंचायती राज, सिसवा पूर्वी, बंजरिया, पूनम देवी ,मुखिया, ग्राम पंचायत राज, मच्छरगांवा, कोटवा, कमला खातून, मुखिया, ग्राम पंचायत राज, मूर्तियां, आदापुर, लक्ष्मी कुमारी, स्वच्छाग्राही, ग्राम पंचायत राज, बरवा, आदापुर, आरती कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षिका, ग्राम पंचायत राज ,फुलवरिया, ढाका। जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेभर में अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करें। गांव को स्वच्छ रखने हेतु बेहतर कार्य किए जा रहे हैं ।

 

मोतिहारी जिले को राज्य में ही नहीं बल्कि देश में प्रथम स्थान पाने के लिए प्रयास सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, समन्वय एसएलबीए, स्वच्छता पर्यवेक्षक, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

Previous articleसंग्रामपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में पटना के चिकित्सकों ने की जांच
Next articleमोतिहारी पुलिस ने की शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार