मोतिहारी। एसके पांडेय
केसरिया प्रखंड क्षेत्र के विश्व के सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप के समीप भारत कोरियन 50 वी वर्ष मैत्री वर्षगांठ के उपलक्ष्य मंे दलाई लामा के अनुयायियों ने अपने 108 भिक्षुओं के साथ में कोरियन के प्रधानमंत्री सांगवोल सोसाइटी के अध्यक्ष छासंग के नेतृत्व में पदयात्रा हो रही है । जिसमें सांगवोल कोरिया सोसायटी के प्रवक्ता जौंगहो ने बताया कि सारनाथ से लेकर पदयात्रा श्रावस्ती उत्तर प्रदेश में समापन किया जाएगा। इस पदयात्रा की दूरी 1167 किलोमीटर की तय होगी। जिसमें प्रत्येक दिन 25 से 28 किलोमीटर चला जा रहा है जो केसरिया तक 560 किलोमीटर की दूरी हो चुकी है ।
साथ में यह भी कहा कि 108 अनुयायियों में से 18 महिला हैं सांगवोल सोसाइटी के प्रवक्ता के ऑर्गेनाइजर बिहार के गया जिला के निवासी नवीन सिन्हा के माध्यम से जानकारी हुई की भारत सरकार की तरफ से प्रत्येक 25 किलोमीटर की दूरी पर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी है एवं रहने खाने का व्यवस्था लाइट बिजली की व्यवस्था की सुविधा मिल रही है उन्होंने कहा कि मैं इंडिया को सलाम करता हूं केसरिया स्तूप के बारे में कोरियन में सभी बच्चे लोगों को यहां की जानकारी दी जाती है जो बृहत् रूप से केसरिया बौद्ध स्तूप के बारे में जानकारी है साथ में दलाई लामा के अनुयायियों को स्वागत के लिए भारत के आर एस एस संघ के सदस्य एवं विश्व हिंदू परिषद के सभी सदस्य बजरंग दल के सभी सदस्य एवं ग्रामीणों के द्वारा उन सभी अनुयायियों के ऊपर फूल की वर्षा की गई और फूल की माला पहना कर स्वागत किया गया ।
इस मौके पर बिपिन बिहारी, मलकीत सिंह, नाइसन्ग, सुमित सिंह, बौद्ध स्तूप के गाइड सहेन्द यादव, केसरिया थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह, केसरिया बिडीओ, केसरिया प्रखंड कृषि पदाधिकारी, रणवीर कुमार सिंह प्रांत संपर्क प्रमुख पूर्वी चंपारण विभाग मंत्री, आर एस एस के केसरिया मंडल प्रमुख दीनानाथ पाठक, क्रांति प्रकाश पाठक, अंशु श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, केडी प्रजापति धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख, रमेश पासवान प्रखंड उपाध्यक्ष, विजय प्रकाश बजरंग दल प्रखंड संयोजक, भानु प्रताप सिंह प्रखंड उपाध्यक्ष ढाका, रंजीत गुप्ता सुरक्षा प्रमुख, प्रमोद गुप्ता जिला मंत्री, मुखिया पति देवा लाल यादव, मनोज ठाकुर, केशव प्रसाद जायसवाल इत्यादि उपस्थित थे ।