बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के सीमावर्ती सुपौल जिले में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना के समर्थन में नारे लगे। बच्चे को नारे लगाने पर मजबूर किया गया। नारा लगाने के आरोप में एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला किसनपुर प्रखंड के अभुवार उच्च विद्यालय से जुड़ा हुआ है, जिसने जिले में सनसनी फैला दी है।
बताया जाता है कि 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान स्कूल में तैनात शिक्षक मो. मंसूर आलम ने कथित तौर पर “मिस्टर जिन्ना अमर रहे” का नारा लगाया। जो वहां एक मोबाइल में कैद हो गया है। अब वह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक, छात्र और अन्य लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक (हेडमास्टर) ने इस संबंध में लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच के दौरान विद्यालय के कई छात्रों ने भी शिक्षक द्वारा नारा लगाए जाने की पुष्टि की है और पुलिस के समक्ष गवाही दी है। स्कूल के बच्चों का कहना है कि मोहम्मद मंसूर आलम सर कहते हैं कि पाकिस्तान में जन्नत है..उन्होंने झंडा फहराने के दौरान मिस्टर जिन्ना जिंदाबाद के नारे बच्चों से लगवाये। पहले उन्होंने कहा कि पूज्य बापू अमर रहे, फिर कहा कि मिस्टर जिन्ना अमर रहे उसके कहने लगे कि भगत सिंह अमर रहें, इंकलाब जिंदाबाद।
इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सुपौल के पुलिस अधीक्षक शरथ आर. एस. ने बताया कि शिकायत और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर इस तरह की गतिविधियां अत्यंत गंभीर हैं और इस पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।





























































