मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कराया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं उप महापौर डा.लालबाबू प्रसाद द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर प्रेक्षा गृह में उपस्थित बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया।