Home न्यूज नीतीश कैबिनेट ने 6 महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगाई मुहर, शिक्षक अभ्यर्थियों के...

नीतीश कैबिनेट ने 6 महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगाई मुहर, शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग में 6 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है.शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. शिक्षक नियमावली 2023 पर मुहर लगा दी गई है. नए फैसले के अनुसार अब शिक्षक राज्य कर्मी होंगे. बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई) सेवा शर्त नियमावली 2023 की स्वीकृति दी गई है. अब आयोग के माध्यम से शिक्षकों की बहाली होगी.

शिक्षकों को राज्यकर्मी का मिलेगा दर्जा
शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी. शिक्षक बहाली नियमावली के गठन के बाद बिहार सरकार के नियंत्रण में विद्यालय अध्यापक का एक नया संवर्ग गठन होगा. यह संवर्ग राज्य कर्मी का होगा. यानि शिक्षक अब राज्यकर्मी होंगे. इसके अलावे वर्तमान में पंचायती राज्य संस्था एवं नगर निकाय अंतर्गत नियुक्त कर्मी भी इस नियमावली की नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से राज्य कर्मी के इस नए संवर्ग में नियुक्त हो सकेंगे.

वेतन-पेंशनभोगियों की बल्ले-बल्ले

बिहार सरकार के कर्मियों के लिए खुशखबरी है. वेतन एवं पेंशन प्राप्त कर रहे हैं लोगों को 1 जनवरी 2023 के प्रभाव से 38 फ़ीसदी की जगह 42 फिर भी महंगाई भत्ता की स्वीकृति दी गई है. नीतीश कैबिनेट ने आज इस पर मुहर लगा दी.

 

 

 

Previous articleसारण शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधान पार्षद आफाक अहमद का अभिनन्दन समारोह आयोजित
Next articleपति को छोड़ प्रेमी संग रह रही महिला ने किया ऐसा धिनौना काम कि पुलिस के भी उड़ गये होश