मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में एक बार फिर से एनआईए की टीम ने दस्तक दी है। टीम मोतिहारी के चकिया और मेहसी थाना क्षेत्र के उन जगहों पर गई, जहां पीएफआई का ट्रेनिंग कैंप चला था। उन सभी जगहों का एक बार फिर से सत्यापन किया, साथ ही मुजफ्फरपुर में मिले टाइम बम के बारे में भी पड़ताल की।
एनआईए की टीम ने मोतिहारी के चकिया और मेहसी थाना क्षेत्र में चल रहे पीएफआई संगठन से जुड़े सदस्यों को पिछले माह गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी, जिसके बाद एनआईए की टीम ने गिरफ्तार दानिश, आदिल और तनवीर के घर दुबारा से पहुंची, इस दौरान एनआईए की टीम ने एक बार फिर से उसके घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की, और कई महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई।
ट्रेनिंग सेंटर वाले जगह का किया सत्यापन
एनआईए की टीम मोतिहारी पहुंचने के बाद सबसे पहले उन जगहों पर गई, कहा पर पीएफआई के द्वारा रैली के नाम पर नए लोगो को ट्रेनिंग दिया जाता था, सबसे पहले चकिया गांधी मैदान पहुंची जहा का ट्रेनिंग देते हुए वीडियो सामने आया था। उन जगह का सत्यापन करने के बाद कुंअवा, इमाद पट्टी, मेहसी, हरपुर किशुनी सहित अन्य जगहों पर भी जा कर जगह का सत्यापन किया, साथ ही वहा से कई साक्ष्य बरामद किया।
एनआईए की टीम ने इस तमाम जगहों का सत्यापन करने के बाद वहा से पुनः पटना के लिए वापस हो गई, इस संबंध में जब मोतिहारी पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।