मोतिहारी। एसके पांडेय
पुलिस कार्यालय, मोतिहारी स्थित पुलिस सभागार कक्ष में दिसम्बर माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसपी कान्तेश कुमार मिश्र, ने की।
अपराध गोष्ठी में एएसपी सह एसडीपीओ रक्सौल, एएसपी सह एसडीपीओ चकिया, एसडीपीओ सदर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), एसडीपीओ पकड़ीदयाल एवं एसडीपीओ सिकरहना, सभी अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी भी उपस्थित रहे।
’माह दिसम्बर में मोतिहारी पुलिस की मुख्य उपलब्धियाँ
’1.’ जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं निवारण के क्रम में बरामदगी
अवैध आग्नेयास्त्रों की बरामदगी- 12
गोली- 26
गांजा- 19.807 किग्रा
चरस- 18.14 किग्रा
मॉर्फिन- 200 ग्राम
’2.’ दिसम्बर माह में मोतिहारी पुलिस द्वारा कृत कार्रवाई में कुल 1651 अभियुक्तों को जेल भेजा गया, जिसमें गंभीर कांडों, जैसे हत्या, लूट एवं डकैती के कांडों में कुल 37 अभियुक्त थे।
’3.’ ऑपरेशन प्रहार के तहत गठित वज्र टीम द्वारा दिसम्बर माह में कुल 580 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं इस कठोर दबिश के कारण कुल 08 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया।
’4.’ माह दिसम्बर में सभी थाना एवं अनुमंडल स्तर पर कुल 193 भूमि विवाद बैठकों का आयोजन किया गया। कुल 373 नए मामले आये एवं कुल 261 मामलों का निष्पादन किया गया। भू-समाधान पोर्टल पर सभी मामलों की प्रविष्टि की गई।
’5.’ दिसम्बर माह में कुल 600 वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करते हुए दंडस्वरूप कुल ₹2,80,000 की राशि वसूल की गई।
’6.’ दिसम्बर माह में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कुल 311 कांड दर्ज करते हुए 411 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में कुल 75 वाहनों को जप्त किया गया। पूर्ण शराबबंदी के क्रियान्वयन में इस माह 12,536.14 लीटर देसी शराब, 2,750.47 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस माह कुल 17,756.9 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।
’7.’ दिसम्बर माह में कुल 260 कांडों में 654 अभियुक्तों को माननीय न्यायालय द्वारा सफल अभियोजन के माध्यम से सजा दिलाई गई जिसमें 05 अभियुक्त को 10 वर्ष से अधिक का कारावास माननीय न्यायालय द्वारा दिया गया।
पलनवा थाना कांड संख्या 71/17 में अभियुक्त अनिल पासवान को मादक पदार्थ अधिनियम के आरोप में दंडसिद्धि उपरांत 10 वर्ष के कारावास एवं ₹1,00,000 के अर्थदंड की सजा माननीय न्यायालय द्वारा दी गई।
’8.’ दिसम्बर माह में जिला पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया है। पुलिस द्वारा नियमित रूप से थाना स्तर पर गुंडा परेड किया जा रहा है। गुंडा परेड के माध्यम से पुलिस अपराध नियंत्रण और निवारण तथा आसूचना संकलन के साथ-साथ अपराधियों में एक प्रभावी डेटरेन्स का माहौल भी उत्पन्न हुआ है।
’09.’ दिसम्बर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 205 पुलिसकर्मियों/पुलिस पदाधिकारियों को सुसेवांक एवं नगद पुरस्कार से पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया है।
’10.’ जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आम लोगों की शिकायतों का प्रभावी एवं त्वरित निष्पादन किया जा रहा है एवं दिसंबर माह में कुल 518 जन शिकायतों के निष्पादन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
एसपी ने स्वर्णाभूषण व्यवसायियों संग की बैठक
पुलिस कार्यालय, मोतिहारी स्थित पुलिस सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक ’कान्तेश कुमार द्वारा सभी स्वर्ण व्यवसायियों के साथ एक बैठक की गई।
पुलिस कप्तान द्वारा स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के आसपास पुलिस की गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया। पुलिस कप्तान द्वारा सभी स्वर्ण व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान में उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे एवं समुचित बैकअप रखने के साथ-साथ उसकी लाइव फीड को जिला पुलिस को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।